सागर, 25 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने आज एक सहकारिता निरीक्षक को छह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान में विक्रय किए गए अनाज के रुप में मिलने वाले कमीशन के बिल निकालने के एवज में 10 प्रतिशत राशि सहकारिता निरीक्षक प्रभाकर कंड्या द्वारा 6 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी। इस मामले में ट्रेप कार्रवाई की गई। सहकारिता निरीक्षक श्री कंड्या को आवेदक से छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।