राजस्थान ने मिजोरम को और कर्नाटक ने त्रिपुरा को हराया

राजकोट/इंदौर 25 नवंबर (वार्ता) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सोमवार को खेले गये मैच में राजस्थान ने मिजोरम को 62 रनों से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबले में कर्नाटक ने त्रिपुरा को पांच विकेट से शिकस्त दी।

राजकोट में आज मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने भारत शर्मा (74) और दीपक हुड्डा (65) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया। मिजोरम की ओर से मोहित जांगड़ ने दो विकेट लिये। केसी करिअप्पा, नवीन गुरुंग, खियांग्ते वानरोतलिंगा और बॉबी जोथानसंगा ने एक-एक विकेट लिया।

217 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम की टीम राजस्थान की सधी हुई गेंदबाजी के आगे निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन ही बना सकी और 62 रन से मुकाबला हार गई। मिजोरम की ओर अग्नि चोपड़ा ने (47), मोहित जांगड़ ने (नाबाद 41), जेहू एंडरसन (37) रनों की पारी खेली। राजस्थान की ओर से कमलेश नागरकोटी ने दो विकेट लिये। राहुल चहर और दीपक हुड्डा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

…………………………………………

वहीं दूसरे मुकाबले में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा ने कप्तान मनदीप सिंह (66), सम्राट सूत्रधार (55) रनों की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 185 का स्कोर खड़ा किया। कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक, विद्याधर पाटिल, श्रेयस गोपाल और मनोज भंडागे ने एक-एक विकेट लिया।

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक ने आर स्मरण (57), कप्तान मयंक अग्रवाल (51) और अभिनव मनोहर (नाबाद 34) तथा शुभांग हेगड़े (नाबाद 20) की शानदार पारियों के दम पर 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। त्रिपुरा की ओर से अभिजीत सरकार ने दो विकेट लिये। एस दास और अजय सरकार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

बुमराह ने विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की सराहना की

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पर्थ 25 नवंबर (वार्ता) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि कुछ बाहरी आलोचनाओं के बावजूद स्टार बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है। इसके […]

You May Like