मेकमाईट्रिप ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहु-मुद्रा भुगतान विकल्प पेश किया

नयी दिल्ली 25 नवंबर (वार्ता) ऑनलाइन यात्रा सेवा देने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप (एमएमटी) ने बहु-मुद्रा भुगतान विकल्प की पेशकाश की है, जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी पसंद की मुद्रा में उड़ानें और होटल बुक करना आसान हो जाएगा।

कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि बहु-मुद्रा सुविधा के लॉन्च से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कंपनी के व्यापक नेटवर्क से सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी। एमएमटी ने हाल ही में जीडीपीआर के साथ अपने अनुपालन की भी घोषणा की, जिससे 150 से अधिक देशों से एमएमटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच संभव हो गई।

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, “यात्रा तेजी से सीमाहीन होती जा रही है और यह कदम वैश्विक यात्रियों के लिए हमारे साथ सहजता से जुड़ना आसान बनाता है। यह सुविधा दुनिया भर में फैले भारतीय प्रवासियों के साथ-साथ हमारे अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए उनकी पसंद की मुद्रा में भुगतान को आसान बनाती है। साथ ही इनबाउंड अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बीच मेकमाईट्रिप प्लेटफॉर्म को अधिक अपनाने की नींव भी रखती है।”

कंपनी ने कहा कि नई बहु-मुद्रा सुविधा बहरीनी दीनार, ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग, कनाडाई डॉलर, डेनिश क्रोन, ईयू यूरो, हांगकांग डॉलर, भारतीय रुपया, जापानी येन, कुवैती दीनार, न्यूजीलैंड डॉलर, कतरी रियाल, रूसी रूबल, सऊदी रियाल, सिंगापुर डॉलर, दक्षिण अफ्रीकी रैंड, दक्षिण कोरियाई वोन, थाई बाट, यूएई दिरहम और यूएस डॉलर सहित प्रमुख वैश्विक मुद्राओं में भुगतान की अनुमति देती है।

Next Post

राजस्थान ने मिजोरम को और कर्नाटक ने त्रिपुरा को हराया

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजकोट/इंदौर 25 नवंबर (वार्ता) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सोमवार को खेले गये मैच में राजस्थान ने मिजोरम को 62 रनों से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबले में कर्नाटक ने त्रिपुरा को पांच विकेट से शिकस्त दी। […]

You May Like