नवभारत
बागली। बागली में स्थित गायत्री प्रज्ञा मंदिर में कुछ दिनों पूर्व नवीन निर्माण के साथ रंग रोगन किया गया है। इस भवन के लोकार्पण के लिए 30 नवंबर को देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के उप कुलपति चीन्नमय पडींया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मातृ-शक्तियों घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र के साथ-साथ सनातन परंपरा अनुसार पीले चावल दिए जा रहे हैं। भारत तिब्बत समन्वयी संघ की प्रदेश महामंत्री श्रीमती पूनम गोस्वामी ने बताया कि आगामी दो दिनों में बागली नगर में सभी घरों में निमंत्रण पूर्ण होने के बाद आसपास के दर्जन भर छोटे गांव में भी जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। मातृशक्ति मंडल में श्रीमती भारती अमित गुप्ता और राधा तंवर पूजा शर्मा रश्मि योगी सहित अन्य महिलाएं भी उपस्थित रही।