मैहर पुलिस की कांबिंग गस्त के दौरान 49 वारंट तामील

16 निगरानी बदमाशों एवम जेल से रिहा 11 अपराधियों को किया गया चेक
सतना:मैहर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शनिवार की रात न सिर्फ 49 वारंट तामील किए गए साथ ही 16 निगरानी शुदा बदमाशो एव 11 जेल से छूटे अपराधियो की भी तस्दीक की गई.इस दौरान 5लीटर अवैध शराब जप्त एवम 3 संदिग्ध वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई.मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक मैहर एवम एसडीओपी अमरपाटन के मार्गदर्शन में बीती रात रात्रि में जिला मैहर के समस्त थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया है।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी / थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, निगरानी / गुण्डा बदमाशों की चैकिंग, होटल/लॉज / ढाबा चैकिंग, गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया .इसमें कॉम्बिंग गश्त के दौरान कुल 49 वारंट तामील कराये गये जिसमें से 3 स्थाई एवं 46 गिरफ्तारी वारंट शामिल है. उक्त स्थाई वारंटों में से वर्ष 2019 के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी राजेश उपाध्याय निवासी जूरा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।16 निगरानी बदमाश / गुण्डा की चैकिंग रात्रि में की गई।आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।संदिग्ध वाहनों की चैकिंग करते हुए 3 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।वारंट तामीली में शरीर संबंधी_31, संपत्ति संबंधी _02, मादक पदार्थ तस्करी के _02, धोखाधड़ी एवम चैक बाउंस के 8 व 06 अन्य धाराओं के वॉरंट तामील किए गए।

Next Post

41वीं ईएज़ी प्लेनरी बैठक का इंदौर में गरिमामय शुभारंभ

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वेलकम सेशन में शामिल हुए मंत्री, महापौर और सांसद  इंदौर:  41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का आज गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के […]

You May Like