नयी दिल्ली, 24 नवंबर (वार्ता) इंडिया समूह के सदन के नेता शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को संसद भवन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे।
कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि इंडिया गठबंधन के नेता संसद में विपक्षी दलों की रणनीति को लेकर विचार विमर्श करेंगे।
गौरतलब है कि सभी दलों के नेताओं ने आज सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया और कहा कि जनहित के मुद्दों पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए।