*आंतरी रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी*
ग्वालियर। दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। आंतरी रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी से ट्रेन यातायात बाधित हुआ। ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही थी मालगाड़ी। अप ट्रैक भी बधित हो गया। रेलवे विभाग की लापरवाही फिर सामने आई है। पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी गई है, हादसा किन कारणों से हुई है यह जानकारी भी मौके पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जोइंट रिपोर्ट तैयार की गई है।