जबलपुर: देश के ख्यातिलब्ध ज्योतिषाचार्य पं. नारायण शंकर नाथूराम व्यास का 81 वर्ष की आयु में देर रात स्वर्गवास हो गया। तीन दिन पहले ही क्रिश्चियन स्कूल के समीप किसी कार्यवश जाते समय उनकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वहां से उन्हें राइटटाउन स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां सिर पर चोट लगने के कारण डॉक्टरों द्वारा आपरेशन किया गया। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दो बजे उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
ज्योतिषाचार्यजी की अंतिम यात्रा आज रविवार दोपहर 12.30 बजे निज निवास सिमरिया वाली रानी की कोठी के समीप दीक्षितपुरा से रानीताल मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी। पं नारायणशंकर नाथूराम व्यास द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदि नेताओं के संबंध में की गई अनेक भविष्यवाणियां अक्षरश: सत्य सिद्ध हो चुकी हैं