ज्योतिषाचार्य पं. नारायण शंकर नाथूराम व्यास का देहावसान

जबलपुर: देश के ख्यातिलब्ध ज्योतिषाचार्य पं. नारायण शंकर नाथूराम व्यास का 81 वर्ष की आयु में देर रात स्वर्गवास हो गया। तीन दिन पहले ही क्रिश्चियन स्कूल के समीप किसी कार्यवश जाते समय उनकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वहां से उन्हें राइटटाउन स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां सिर पर चोट लगने के कारण डॉक्टरों द्वारा आपरेशन किया गया। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दो बजे उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।

ज्योतिषाचार्यजी की अंतिम यात्रा आज रविवार दोपहर 12.30 बजे निज निवास सिमरिया वाली रानी की कोठी के समीप दीक्षितपुरा से रानीताल मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी। पं नारायणशंकर नाथूराम व्यास द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदि नेताओं के संबंध में की गई अनेक भविष्यवाणियां अक्षरश: सत्य सिद्ध हो चुकी हैं

Next Post

बाल आयोग का प्रस्ताव, कक्षा 12वीं तक मिले बच्चों को निशुल्क शिक्षा

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रविन्द मोरे एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आए। इस दौरान शिवपुरी में उन्होंने कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अभी बच्चों […]

You May Like