सतना :म.प्र. शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने शनिवार को सतना प्रवास के दौरान सतना सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया शिशुगृह उतैली में स्थित का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने मातृछाया में मौजूद बच्चों के बारे में जानकारी ली और सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
मंत्री सुश्री भूरिया को बताया गया कि मातृछाया में वर्तमान समय में 11 बच्चे मौजूद है जबकि 187 बच्चों का दत्तक ग्रहण कराया जा चुका है। इस मौके पर ओएसडी विशाल नाडकर्णी, संयुक्त संचालक ऊषा सिंह सोलंकी सहित शिशु गृह के पदाधिकारी उपस्थित रहे।