तीन नाबालिक स्कूली छात्रों को 24 घंटे के अन्दर किया तलाश

स्कूल के बाद रात भर घर नही पहुंचे थे तीनों बच्चे, पुलिस चौकी जयंत का मामला

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 23 नवम्बर। जयंत पुलिस चौकी के समीपी पोस्ट ऑफिस के पीछे तीन स्कूली बच्चे स्कूल पढ़ने आये थे। इसके बाद घर नही पहुंचे। जहां रात भर पुलिस इन बच्चों को दस्तयाब करने में लगी रही। तीनों बच्चों को तलाशने के लिए नवागत एसपी मनीष खत्री का निर्देश था और चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह ने टीआई विंध्यनगर अर्चना द्विवेदी के निर्देशन में तीनों बच्चों को तलाशने में सफल रहे।

 

पुलिस के अनुसार फरियादी ओमप्रकाश कहार पिता जोखूलाल कहार उम्र 40 वर्ष निवासी जीएम ऑफिस के पीछे जयंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 नवम्बर के सुबह करीब 10:30 बजे उसका लड़का उम्र 12 वर्ष तथा उसके पड़ोसी अवधेश राय का लड़का उम्र 10 एवं 12 वर्ष के घर से हायर सेकण्डरी स्कूल जयंत पढ़ने गये थे। जो न तो स्कूल पहुंचे न ही घर वापस आये है। रिपोर्ट पर धारा 137 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दौरान विवेचना अपहृता बालको की पता तलास के लिए रात में ही एक टीम गठित कर रातभर अपहृत की पता तलास करती है। पुलिस को सफलता मिली और तीनों लड़को को पुलिस ने दस्तयाब कर अपहृत से पूछतांछ की गई। जिनके द्वारा बताया गया कि हम पांच लड़के घर से स्कूल गये थे। स्कूल पहुंचने पर लेट हो जाने से स्कूल का गेट बंद हो गया था। जिस कारण से हम पांचो लड़के अपने-अपने घर वापस जाने के लिए स्कूल से वापस घर निकले थे। जिसमें से दो लड़के अपने घर चले गये थे एवं तीनों लड़के स्कूल से बस स्टैण्ड जयंत गये थे एवं बस स्टैण्ड में ही रात रूके गये। जिस पर पुलिस द्वारा पता तलाश किये जाने पर जयंत बस स्टैण्ड से दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार, सउनि उत्तम सिंह, श्यामबिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, प्रआर सिरदेलाल उईके, आर अशोक यादव, जीवन सिंह भांटी की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। विजयपुर सीट पर हुए उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. रावत ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस्तीफा भेज दिया है. रामनिवास रावत मध्य […]

You May Like