शोरूम के बाहर खड़ी युवक की बाइक चोरी 

भोपाल, 23 नवंबर. ऐशबाग स्थित वरेण्यम शोरूम के बाहर खड़ी एक युवक की बाइक चोरी हो गई. पुलिस के मुताबिक अजय धनवारे एक प्रायवेट बैंक में काम करते हैं. गुरुवार की शाम को वह एक क्लाइंट का एकाउंट खोलने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक शोरूम के बाहर खड़ी की और अंदर चले गए. कुछ समय बाद बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी. आसपास तलाश करने पर भी जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसी प्रकार कल्पना नगर पिपलानी में रहने वाले मोहन शर्मा के घर के बाहर खड़ी स्कूटर चोरी चली गई. पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

00000000

युवक से अड़ीबाजी कर बदमाशों ने छुरी मारी

भोपाल, 23 नवंबर. टीला जमालपुरा बदमाशों ने एक युवक के साथ शराब के लिए अड़ीबाजी की और रुपये नहीं देने पर छुरी मारकर घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक हरिजन बस्ती टीला जमालपुरा में रहने वाला इब्राहिम खान डेंटिंग का काम करत हैं. रात करीब साढ़े बारह बजे वह खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर काम्पलेक्स के पास खड़े थे. इसी बीच साहिल और उसका साथी तौहिद उनके पास पहुंचे और अड़ीबाजी करते हुए शराब पीने के लिए एक हजार रुपये की मांग करने लगे. इब्राहिम ने रुपये देने से इंकार किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए छुरी से हमला कर घायल कर दिया. इब्राहिम के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले.

0000000

एक्सीडेंट में स्कूटर सवार युवती घायल

भोपाल, 23 नवंबर. कोहेफिजा इलाके में स्कूटर सवार एक युवती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक निशातपुरा में रहने वाली नंदनी शुक्रवार सुबह जिम जाने के लिए स्कूटर लेकर घर से निकली थी. करीब आधे घंटे बाद जिम वालों ने परिजनों को बताया कि एयरपोर्ट रोड स्थित सूरज होटल के पास अज्ञात वाहन ने नंदनी की स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई है. सूचना के बाद छोटी बहन गिरिजा अस्पताल पहुंची तो नंदनी भर्ती थी, लेकिन वह बोल नहीं पा रही थी. बाद में गिरिजा ने थाने जाकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया.

00000000

लिफ्ट दे रहे बुुजुर्ग से आटो चालक ने की मारपीट

भोपाल, 23 नवंबर. कोहेफिजा इलाके में सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को बुजुर्ग ने अपनी स्कूटर पर लिफ्ट दे दी. इसी बीच वहां पहुंचे एक आटो चालक ने बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी. पुलिस के मुताबिक संजीव थापक (60) कमला नगर में रहते हैं. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह बैरागढ़ से लालघाटी की तरफ जा रहे थे. हलालपुरा के पास सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट मांगी तो उन्होंने अपनी स्कूटर रोक दी. इसी बीच एक आटो चालक वहां पहुंचा और उस व्यक्ति को अपनी सवारी बताते हुए संजीव के साथ गाली-गलौज करने लगा. संजीव ने उसे गाली देने से मना किया तो उसने मारपीट कर दी. पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत 

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 नवंबर. रातीबड़ इलाके में एक्सीडेंट में घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इसी प्रकार बैरागढ़ इलाके में सड़क हादसे में घायल हुई बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान […]

You May Like