बेकाबू ट्रैक्टर पलटा, एक युवक की मौत, चालक गंभीर

बरगवां थाना क्षेत्र के उज्जैनी चौराहा के पास हुआ सड़क हादसा

सिंगरौली : बरगवां थाना क्षेत्र के उज्जैनी चौराहा के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वही आसपास के लोगों घटनास्थल पर पहुंचकर सूचना परिजनों के साथ-साथ पुलिस को दिया। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल चालक का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उज्जैनी गांव निवासी रामलाल साकेत पिता अयोध्या प्रसाद साकेत उम्र 32 वर्ष एवं ट्रैक्टर मालिक मझौली निवासी श्यामबली वैश्य का भतीजा शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर पर धान की बोरी लोड कर बाजार लेकर जा रहा था। तभी उज्जैनी चौराहा के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार रामलाल साकेत सहित चालक दोनों बेहोशी हालत में हो गए। रामलाल के परिजन उसे ट्राम सेेंटर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं घायल चालक का उपचार चल रहा है। हालांकि घटना की रिपोर्ट देर शाम तक थाने में दर्ज नही कराई गई थी। पुलिस को घटना की जानकारी मिली है और वह उक्त हादसे की जांच-पड़ताल करने में लगी है।

Next Post

जंगल में 23 आदिवासी परिवारों तक बिजली पहुंची

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अदाणी फाउंडेशन की पहल से बस्ती के हर परिवार को मिला एक किलोवॉट का सोलर पैनल, दो बैटरी, इन्वर्टर, तीन एलईडी बल्ब और एक टेबल फैन सिंगरौली : ऊर्जा राजधानी के नाम से मशहूर सिंगरौली जिले में […]

You May Like