जबलपुर: पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने एक और शातिर बदमाश शहजाद उर्फ कंजा के खिलाफ एनएस.के तहत वारंट जारी किया। जिस पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।हनुमाताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि शहजाद उर्फ कंजा पिता सलीम अंसारी 40 वर्ष निवासी मोतीनाला पुल के पास बरियातले हनुमानताल का एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो वर्ष 1996 से अपराध घटित किये जा रहा है.
जिसके विरूद्ध अवैध वसूली, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आम्र्स एक्ट, आम्र्स एक्ट, मारपीट, ड्रग कन्ट्रोल एक्ट, जुआ एक्ट आदि के 20 अपराध दर्ज है, शहजाद उर्फ कंजा नशीले इंजेक्शन का कारोबार करता है, जिससे छोटे-छोटे बच्चों को नशे की लत लग रही है जो शिक्षा से दूर होकर नशे मे धुत रहते हैं। इसी प्रकार कई परिवार के लोग नशे की लत के आदी हो चुके है, जो काम पर नहीं जाते जिससे उनके घर की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है। शहजाद उर्फ कंजा ने नशीले इंजैक्शन के कारोबार को स्वयं के जीवन यापन का जरिया बना लिया है। शहजाद उर्फ कंजा के विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी किंतु शहजाद उर्फ कंजा आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था।