शातिर चोर गिरफ्तार, तीन नकबजनी की वारदातों का खुलासा

चोरी के लाखों के सोने-चांदी के आभूषण बरामद

इंदौर:आजाद नगर पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर नकबजनी की तीन वारदातों का खुलासा किया है। आरोपी के कब्जे से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी नीरज कुमार मेड़ा ने बताया कि 25 अक्टूबर को मयूर नगर, गली नंबर 4 और 30 अक्टूबर स्कीम 94, नगर निगम जोन के पास तथा 13 नवंबर न्यू अभिषेक नगर, उद्योग नगर में चोरी गए आभूषणों की शिकायतें थाना आजाद नगर में दर्ज कराई गई थीं। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की।

मुखबिरों और खुफिया तंत्र की मदद से पुलिस ने मूसाखेड़ी निवासी मनोज उर्फ काला चौहान (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदातों को स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए नकबजनी करता था। पुलिस की सख्ती और क्षेत्र में लगातार चेकिंग के डर से उसने चोरी का सामान सिग्नेचर हाइट्स के सामने एक खाली प्लॉट में गाड़ दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन में गाड़ा हुआ लाखों रुपये का चोरी का मश्रुका बरामद किया, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं। पुलिस आरोपी के एक अन्य साथी की तलाश कर रही है। साथ ही अन्य वारदातों में आरोपी की भूमिका की जांच की जा रही है।

Next Post

तीन वर्षीय मासूम को पुलिस ने कुछ घंटों में ढूंढा, परिजनों को सौंपा

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खजराना पुलिस की तत्परता से परिवार के चेहरे पर लौटी मुस्कान इंदौर: शहर में गुमशुदा और अपहृत बच्चों की तलाश को प्राथमिकता देने के निर्देशों का पालन करते हुए खजराना थाना पुलिस ने एक और सराहनीय कार्य […]

You May Like