शर्मनाक : नसबंदी के बाद ठेले पर महिला को ले गए परिजन

शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कराने आई एक महिला नसबंदी के उपरांत चार पहिया के ठेला पर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुई है।

जानकारी के अनुसार इन दिनों नसबंदी के ऑपरेशन हो रहे हैं, इसी क्रम में आज एक महिला नसबंदी कराने के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर आई। महिला की नसबंदी के उपरांत अस्पताल प्रबंधन द्वारा साधन उपलब्ध नहीं कराए जाने पर महिला को उसके स्वजन चार पहिया के ठेले पर अपने घर ले गए, जबकि शासन द्वारा परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है।

इस संबंध में जब बदरवास के बीएमओ डा चेतेंद्र कुशवाह से बात की गई तो उनका कहना था कि नसबंदी वाली महिला के परिवहन के लिए शासन की तरफ से सौ रुपये का प्रावधान है, लेकिन सौ रुपये में कोई भी प्राइवेट वाहन वाला हितग्राही को छोड़ने नहीं जाता है। ऐसे में परिवहन के नाम पर जो भी फंड आता है वह राजसात होता है। उनके अनुसार ऐसा सिर्फ बदरवास में ही नहीं पूरे मप्र में होता है।

Next Post

योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए: डॉ.राजेश

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० दिशा की बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की सांसद ने की समीक्षा नवभारत न्यूज सीधी 22 नवम्बर। सांसद डॉ.राजेश मिश्रा द्वारा जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में केन्द्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न […]

You May Like