युवक की मौत से गुस्साये परिजनों ने किया चक्काजाम, पत्नी ने परिजनों पर लगाया जहर खिलाने का आरोप

ग्वालियर। युवक की मौत के बाद पत्नी पक्ष के परिजनों ने हंगामा कर दिया और इनका कहना है कि युवक को उसी के परिवार वालों ने जहर दिया है। दरअसल, एक दिन पहले भितरवार के वार्ड 6 में रेस्ट हाउस के पास रहने वाले जितेन्द्र पिता माधो बाथम 25, की तबियत बिगड़ी थी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर जितेन्द्र को ग्वालियर के लिये रेफर किया गया था, उसकी मौत हो गयी।

मृतक की पत्नी सौम्या बाथम का आरोप है कि परिजनों ने उसे जहर दिया है कि थाने के सामने भीड़ इकट्ठा होने के चलते एसडीओपी जितेन्द्र नगाइच, थाना प्रभारी अतुल सोलंकी घटनास्थल पर पहुंचे औरे परिजनों को समझाया कि युवक की मौत का स्पष्ट कारण पीएम रिपोर्ट के बाद पता लगेगा। उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मोत कैसे हुई है। इसके बाद कार्यवाही की जायेगी। अधिकारियों की बात से परिजन संतुष्ट हुए और शव को लेकर चले गये।

Next Post

शर्मनाक : नसबंदी के बाद ठेले पर महिला को ले गए परिजन

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कराने आई एक महिला नसबंदी के उपरांत चार पहिया के ठेला पर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुई है। जानकारी के अनुसार इन दिनों नसबंदी […]

You May Like