शर्मा छतरपुर में ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में हुए शामिल

छतरपुर, 22 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, श्री बागेश्वर धाम महाराज की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में शामिल हुए। श्री शर्मा छतरपुर जिले के ग्राम बसारी में पदयात्रा में शामिल हुए और ग्राम कदारी तक पदयात्रियों के साथ चले।
श्री शर्मा ने पदयात्रा के दौरान कहा कि सनातन हिंदू एकता पदयात्रा सामाजिक समरसता के साथ सनातन को ताकत देने का कार्य करेगी। हिंदू समाज के साधु-संतों ने हमेशा ही समाज को सही दिशा दिखाने व सनातन की रक्षा का कार्य किया है। संत ही समाज के सच्चे पथ प्रदर्शक हैं। संतों के आशीर्वचन से ही संस्कृति की जीवंतता बनी रहने के साथ सुसंस्कृत समाज की स्थापना हो सकती है। इस तरह की यात्राएं सनातन को मजबूत करने के साथ भारत को विश्व गुरू बनाने और देश को परम वैभव पर ले जाने का कार्य करेंगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संत समाज ने करोड़ों लोगों को आध्यात्मिकता से जोड़ने का कार्य किया। ज्ञान की अविरल धारा बहाकर करोड़ों लोगों को आध्यात्मिक रूख की तरफ मोड़ने में साधु समाज की भूमिका अहम है। सच्चे संत जाति, धर्म, मत, पंथ, सम्प्रदाय आदि दायरों से परे होते हैं। ऐसे संतों का जहां भी अवतरण हुआ है वहां भारतीय संस्कृति के वैदिक ज्ञान का प्रचार-प्रसार होकर समाज में व्यापक परिवर्तन हुए हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ सामाजिक समरसता के साथ सनातन को ताकत देने का कार्य करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सनातन मान्यताओं, परंपराओं को ताकत देने का कार्य किया जा रहा है। अयोध्या में भगवान रामलला मुस्कुरा रहे हैं। काशी और महाकाल में भव्य कॉरिडोर के साथ धर्मस्थलों को पुराना वैभव दिलाने के लिए भाजपा सरकारें लगातार कार्य कर रही हैं। श्री मोदी वैश्विक स्तर पर सनातन की धर्म ध्वजा को फहराने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप अहिरवार, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक ललिता यादव, जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, विधायक राजेश बबलू शुक्ला, अरविंद पटेरिया, पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह उपस्थित रहे।

Next Post

ट्रक से आठ लाख की अवैध शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी, 22 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र में आज कंजर बस्ती के पास से अवैधशराब ले जा रहे एक मिनी ट्रक को पकड़ कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस […]

You May Like