एक्शन की तैयारी में अब नगर निगम

बेसमेंट में चल रही दुकान संचालकों कों दिया गया हफ्ते भर का अल्टीमेटम

जबलपुर: शहर की मुख्य सड़को और बाजारों मैं बने शॉपिंग कांप्लेक्स एवं टावर मालिकों को निगम द्वारा अब हफ्ते भर का अल्टीमेटम दिया गया है। यह लोग बेसमेंट में हर दर्जे की मनमानी कर रहे है। पॉश लोकेशन में बनी दुकाने और ऑफिस बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं जिसको लेकर नगर निगम अब कार्रवाई के मूड में आ गया है, अधिकारियों की माने तो ऐसे बेसमेंट और टावर मालिकों को निगम द्वारा नोटिस भी सर्व कराए गए हैं। नवभारत द्वारा बेसमेंट में चल रही अवैध दुकानों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। जिसके चलते निगम को भी अब कार्रवाई का मन बनाना पड़ा है। बेसमेंट में चल रही दुकानों को लेकर खबरें प्रकाशित होने पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम कमिश्नर ने एक पखवाड़े के अंदर एक्शन लेने की बात कही थी। उनके द्वारा बताया गया कि निजी अस्पताल एवं कुछ शॉपिंग कांप्लेक्स को सील करने की कार्रवाई की गई है। लेकिन त्योहारो के चलते यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई थी।

त्योहार बाद का था वादा
जिम्मेदारों की माने तो त्योहारों के चलते बेसमेंट की करवाई कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी। जिसे त्योहारों के बाद वापस चालू करने का वादा अधिकारियों द्वारा किया गया था। लेकिन अभी भी इनपर कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अभी वाहनों की पार्किंग सड़को पर ही हो रही है। क्योंकि वाहन पार्किंग के लिए टॉवरों में बने बेसमेंट नगर निगम प्रशासन खाली नहीं करा पा रहा है।

सभी को थमाया नोटिस
बेसमेंट कार्रवाई से जुड़े अधिकारियों की माने तो जितने भी टावरों में अवैध रूप से दुकानें संचालित की जा रही हैं और पार्किंग सड़कों पर हो रही है उन सभी को निगम द्वारा नोटिस थमाया गया है। और एक हफ्ते के अंदर कार्रवाई करने का भी वादा किया गया है। बात करे तो जयंती कॉम्पलेक्स, सुपर मार्केट, रसल चौक, गोरखपुर, दीनदयाल चौक जैसे इलाकों के हालात बिगड़े हुए है। अब देखने वाली बात यह होगी कि एक हफ्ते के भीतर निगम इनपर क्या कार्रवाई करता है।

इनका कहना है
कार्रवाई चालू है। पार्किंग की जगह चल रही दुकानों को एक हफ्ते का समय देकर नोटिस थमाया गया है। अगर खाली नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
मनीष तड़से, प्रभारी सहायक यंत्री, नगर निगम

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 नवंबर को करेंगे गो-शाला का भूमिपूजन

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *बरखेड़ी डोब में बनाई जा रही है हाइटैक गो-शाला*   भोपाल: 22 नवंबर 2024   बरखेड़ी डोब, भोपाल में 10 हजार गायों की क्षमता वाली हाइटैक गोशाला बनाई जा रही है। इसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]

You May Like