प्रबंधन ने कहा- मिर्गी के दौरे से हुई बच्ची की मौत, जांच के बाद होगा खुलासा
इंदौर: पंचकुइया स्थित युगपुरुषधाम आश्रम में एक और मासूम की जान चली गई। 12 वर्षीय अंजलि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसका शव जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। आश्रम प्रबंधन ने दावा किया है कि अंजलि को लंबे समय से मिर्गी के दौरे आते थे और उसका इलाज चल रहा था।
हालांकि, यह घटना आश्रम में पहले भी कई बच्चों की मौत के बाद हुए विवादों और प्रशासनिक जांच के बीच एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। जून और जुलाई में इसी आश्रम में कई बच्चों की मौत हुई थी, जिसके बाद प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगे थे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने पिछली घटनाओं के बाद जांच तो की, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला। बच्चे अब भी उसी आश्रम में रह रहे हैं। जानकारों का कहना है कि विभाग ने समय पर निरीक्षण और संज्ञान नहीं लिया, जिससे ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। अंजलि की मौत ने इस आश्रम की कार्यप्रणाली और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि दोषियों पर कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंजलि की मौत की असल वजह सामने आएगी। लेकिन लगातार हो रही घटनाएं यह स्पष्ट करती हैं कि बच्चों की देखभाल में गंभीर खामियां हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।