खाद्य पदार्थों के परिवहन में आधारकार्ड अनिवार्य

संभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

ग्वालियर: मिलावट के विरूद्ध ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में प्रभावी कार्रवाई की जाए। दूध एवं दूध से बने पदार्थों के परिवहन में भेजने वाले का आधार कार्ड भी अवश्य लिया जाए, ताकि मिलावट पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में परिवहन विभाग पहल करे। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने संभागीय अधिकारियों की बैठक में यह बात कही।संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त ने मिलावट के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्य विभाग के सहयोग से शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्रवाई की जाए। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिये फॉगिंग, स्विपिंग की प्रभावी कार्रवाई हो, इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाईयां सुनिश्चित करें।

संभागीय आयुक्त खत्री ने खाद वितरण के संबंध में चर्चा करते हुए निर्देशित किया है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक जिलों में उपलब्ध खाद का वितरण किसानों को व्यवस्थित रूप से किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिये कृषि विभाग, सहकारिता, खाद्य विभाग संयुक्त रूप से कार्य करे। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी खाद वितरण की नियमित मॉनीटरिंग अवश्य करें।

संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने कहा कि राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत संभाग के प्रत्येक जिलों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी से कार्रवाई की जाए। राजस्व का कोई भी प्रकरण अभियान के दौरान लंबित न रहे, ऐसे प्रयास किए जाएं। पराली व नरवाई सहित अन्य फसल अवशेषों को जलाने की प्रवृत्ति को रोका जाए। इसके लिये किसानों को जागरूक करें। खासतौर पर सुपर सीडर के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। बैठक में कानून व्यवस्था के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Next Post

युवती ने मनचलों को सिखाया सबक, चप्पलों से की पिटाई, पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहादुर युवती दो मनचलों की चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना स्कीम नंबर 78 […]

You May Like