मध्यप्रदेश : दो विधानसभा क्षेत्रों, विजयपुर और बुधनी में कल मतगणना

भोपाल, 22 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के विजयपुर और बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए कल सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतगणना होगी और इसके लिए तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्योपुर जिले के विजयपुर और सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती का कार्य कल सुबह आठ बजे संबंधित जिला मुख्यालयों पर बनाए गए मतगणना केंद्रों पर प्रारंभ होगा। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना संबंधी सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना के लिये सभी सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्योपुर में होगी। इस विधानसभा क्षेत्र के 327 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईवीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 16 टेबल्स लगाई जाएंगी। मतगणना 21 राउंड (दौर) में करायी जाएगी।

बुधनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, सीहोर में होगी। इस विधानसभा क्षेत्र के 363 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईवीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल्स लगाई जाएंगी। मतगणना 13 राउंड (दौर) में कराई जाएगी।

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत प्राधिकारपत्र प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मतगणना के काम में लगने वाले कर्मचारियों का “त्रि-स्तरीय रेण्डमाइजेशन” होगा। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा।

मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची, जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी।

मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा। किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगीI केवल निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, काउंटिंग सुपरवाइजर, जो ईटीपीबीएमएस/इनकोर से जुडे हैं, वे केवल ईटीपीबीएमएस/इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी के लिए मोबाइल फोन ले जा सकेंगे।

विजयपुर और बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को हुआ था। विजयपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं राज्य के वन मंत्री रामनिवास रावत की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के साथ है। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रभाव वाले बुधनी में मुख्य मुकाबला भाजपा के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है।

 

Next Post

ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना प्रबंधक को बर्खास्तगी का नोटिस

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 2.53 लाख की कुकीज मेकिंग यूनिट 10.6 लाख में थमाई मशीनों की गुणवत्ता भी घटिया कुकीज मेकिंग यूनिट खरीदी में गड़बड़ियां पर कलेक्टर का एक्शन जबलपुर: मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूह के […]

You May Like