भिंड में खाद की किल्लत: किसानों ने फिर किया विरोध प्रदर्शन, नई रैक आते ही वितरित करेंगे खाद

भिंड: भिंड में डीएपी खाद की कमी के चलते किसानों ने इंदिरा गांधी चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि नई रैक आने पर खाद का वितरण टोकन के माध्यम से किया जाएगा।जिले में इन दिनों गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद की भारी कमी देखी जा रही है। सोमवार को खाद के टोकन काटे जाने की उम्मीद में किसान भिंड की गल्ला मंडी पहुंचे, लेकिन टोकन काटने की प्रक्रिया शुरू नही हुई थी। खाद न बटने की जानकारी न होने के कारण किसान इंदिरा गांधी चौराहा पर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया था।

मौके पर पहुंचे एसडीएम अखिलेश शर्मा और तहसीलदार एमएल शर्मा ने किसानों को समझाते हुए बताया कि खाद की नई रैक मंगाई जा रही है, और चार से पांच दिनों के भीतर खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि खाद वितरण सुचारु करेंगे
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दाल मिल स्थित खाद गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने गोदाम प्रभारी पंकज सोहारे से चर्चा की और किसानों को आश्वासन दिया कि नई रैक मिलते ही खाद का वितरण सुचारु रूप से किया जाएगा।

Next Post

दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ 24 नवम्बर को, 510 दिव्यांगजनों को बटेंगे निशुल्क 710 सहायता उपकरण

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर : जिले भर के दिव्यांगों की सहायतार्थ 24 नवम्बर को विशाल शिविर आयोजित होगा। इस दिन कृषि उपज मंडी चीनौर परिसर में प्रात: 10 बजे से आयोजित होने जा रहे इस दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ में ग्वालियर […]

You May Like