कहां गई मानवता… ?

एक माह से सड़क पर इधर-उधर बैठकर गुजारा कर रहा युवक
झाबुआ: एक तरफ कहां जाता है, मानवता आज भी जीवित है, तो दूसरी और एक युवक पिछले करीब एक माह से सड़क पर इधर-उधर बैठकर फटेहाल, बीमार अवस्था में भटक रहा है। ना समाजसेवी संस्थाएं और ना ही प्रशासन मदद करने के लिए आगे आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह युवक स्थानीय मेघनगर नाके का बताया जाता है और इसका पैर पूरा सड़ जाने के साथ अत्यधिक सड़ांध मार रहा है। युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जाती है। कुछ दिन पूर्व इस युवक को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती किया था, लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने पर कुछ दिन बाद छुट्टी दे दी।

बताया जाता है की नगरपालिका के कर्मचारियों ने इस युवक को काफी समय से नहाना नहीं करने से बदबू के चलते नहलाया भी, लेकिन स्थायी रूप से युवक के पूर्ण उपचार के साथ कहीं भी आश्रम में भर्ती करवाएं जाने की आवश्यकता है, जहां रहने एवं भोजन की व्यवस्था हो सके। वर्तमान में यह युवक सड़क पर इधर-उधर बैठकर बुरी अवस्था में ही पूरे शरीर पर कंबल ओढ़कर दिखाई दे रहा है। बुधवार रात सज्जन रोड़ पर बीच सड़क पर ही कंबल ओढ़े बैठ गया। समाजसेवी संस्थाओं या प्रशासन को ध्यान देकर युवक के पूरे इलाज के साथ आश्रम में भर्ती कर वहां रहवास और भोजन आदि की व्यवस्था हो सके।

Next Post

उड़ीसा से 9 किलो गांजा लेकर आया तस्कर पकड़ा

Fri Apr 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:उड़ीसा से गांजा लेकर आया तस्कर पड़ाव पुलिस ने पकड़ा है। तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 8 किलो 870 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर भारी मात्रा […]

You May Like