प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीधी संसदीय क्षेत्र के चुरहट एवं ब्यौहारी विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस पर भगवान राम को लेकर प्रश्न खड़ा करने का लगाया आरोप
सीधी : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज सीधी संसदीय क्षेत्र के चुरहट एवं ब्यौहारी विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस पर भगवान राम को लेकर प्रश्न खड़ा करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि भगवान राम के जन्म का प्रमाण मांगने वाली पार्टी कांग्रेस है।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मस्थली होने को लेकर न्यायालयों में लम्बी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी आये सबूतो के आधार पर ही यह माना था कि भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला श्री राम मंदिर के पक्ष में आने के बाद केन्द्र की मोदी सरकार ने इस पर तत्काल अमल कराया और आज मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम मुस्कुरा रहे हैं। चुरहट विधानसभा के हनुमानगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये श्री यादव ने कहा कि इसके पूर्व कांग्रेस की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी तीन तलाक को समाप्त नहीं किया था।
कारण कांग्रेस हिन्दू-मुस्लिम के चश्में से हर काम को देखती है। मोदी के समय तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को बड़ा अधिकार दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव में जब जनता ने वोट देकर मोदी को पहली बार प्रधानमंत्री बनाया तो देश का सोया स्वाभिमान भी जाग गया। कांग्रेस की मनमोहन सरकार में दुश्मन देश सीमा की रक्षा में तैनात सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे और सरकार चुप्पी साधे रहती थी। पुलवामा घटना में 40 सैनिकों के शहीद होने पर भारत ने दुश्मन देश पाकिस्तान के अंदर जाकर उसके आतंकवादी अड्डों को तबाह कर दिया। भारत द्वारा मोदी की सरकार में एक बार सडक़ मार्ग से तथा दूसरी बार हवाई मार्ग से दुश्मन देश के अंदर जाकर सबक सिखाया है।
अब स्थिति यह है कि भारत-पाक सीमा पर एक पटाखा भी फूट जाए तो पाक कहने लगता है कि इसमें मेरा हांथ नहीं है। आज का भारत मोदी के नेतृत्व में काफी मजबूत हो चुका है। मुख्यमंत्री ने चुनावों की चर्चा करते हुये कहा कि अभी तीन महीने पहले मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी के नारे पर ही प्रदेश की जनता ने भाजपा को वोट दिया था। जिसके चलते विस में भाजपा विधायकों की संख्या 163 से ऊपर पहुंच गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय संगठन प्रभारी रणवीर सिंह रावत, लोकसभा चुनाव प्रभारी कमलेश्वर सिंह, सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक सहित जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडलों के पदाधिकारी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
100 दिन में सरकार ने लिये कई ऐतिहासिक फैसले: प्रहलाद पटेल
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में मोहन यादव की सरकार को अभी 100 ही दिन हुये हैं। चुनाव से पहले सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिये हैं, जिसमें 650 करोड़ रूपये संबल योजना के तहत गरीबों के खाते में चुनाव से पहले पहुंचाये गये हैं। कांग्रेस सरकार में हेलीकाप्टर कांग्रेस नेताओं के यहां उतरते थे अब प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि कलेक्टर एवं सीएमएचओ की अनुमति से छोटे अस्पतालों से गंभीर मरीजों को देश के किसी भी बड़े अस्पताल में नि:शुल्क आयुष्मान योजना के तहत पहुंचाया जायेगा।
जीवन पर्यन्त आपकी सेवा करूंगा: डॉ.राजेश मिश्रा
सीधी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा ने ब्यौहारी एवं हनुमानगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि जनता ने उन्हें अवसर प्रदान किया तो वह जीवन पर्यन्त जनता की सेवा करते रहेंगे। वह पहले से ही चिकित्सकीय पेशे के कारण जनता की सेवा से जुड़े हुये हैं। आगे जनता का समर्थन मिला तो वह उनकी सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। वह अपना पूरा जीवन जनता के सेवा के लिये ही समर्पित करने का निश्चय कर चुके हैं।