भोपाल. 21 नवंबर. हबीबगंज स्थित पीसी नगर मल्टी में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी, जिससे खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सके. पुलिस के मुताबिक अजय चौहान (35) मूलत: हरदा का रहने वाला था. वह पीसी नगर मल्टी में पत्नी पूजा चौहान और दो बच्चों के साथ रहता था और पुताई के ठेके लेता था. बुधवार की रात को अजय ने परिवार के साथ भोजन किया और सोने के लिए चला गया. गुरुवार सुबह करीब छह बजे पत्नी की नींद खुली तो वह दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला. पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव बरामद कर पीएम कराया और लाश परिजन को सौंप दी है. मृतक अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता था. उसने किसी प्रकार की परेशानी भी परिवार वालों को नहीं बताई थी. पुलिस का कहना है कि घरवालों के विस्तृत बयान होने के बाद ही फांसी लगाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
00000000
ड्रायवर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल, 21 नवंबर. गौतम नगर स्थित डीआईजी बंगला शराब दुकान के पीछे खाली प्लाट पर बने टायलेट में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसकी लाश रोशनदान के सहारे से फंदे से लटकी मिली. शराब दुकान पर ड्रायवरी करता था और सुबह ड्यूटी पर आया था. दोपहर को उसका शव टायलेट में लटका मिला. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अनिल कुमार अहिरवार (40) लांबाखेड़ा में रहता था और डीआईजी बंगला स्थित शराब दुकान की बोलेरो गाड़ी चलाता था. गुरुवार सुबह वह ड्यूटी पर पहुंचा था. दोपहर के समय कर्मचारियों को काम से जाना था. उन्होंने अनिल को फोन लगाया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. बार-बार फोन लगाने पर मोबाइल की घंटी की आवाज दुकान के पीछे खाली पड़े प्लाट पर बने टायलेट के तरफ से आती सुनाई दी. कर्मचारी टायलेट के पास पहुंचे तो अनिल का शव रोशनदान के सहारे रस्सी के फंदे पर लटका मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन शोकाकुल होने के कारण कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे. पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.
0000000000
अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद
भोपाल, 21 नवंबर. स्टेशन बजरिया इलाके में अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि ब्रिज के ऊपर बेहोशी की हालत में मिले 45 वर्षीय व्यक्ति को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं. इधर गांधी नगर थानांतर्गत जेलबंदी हलका यादव (89) की इलाज के दौरान मौत हो गई. वह नर्मदापुरम जेल में बंद था. उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.