सिविल सर्जन काम करने लायक नहीं हैं, दूसरे डॉक्टर को दी जाए जिम्मेदारी

– कलेक्टर ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं को लिखा पत्र

ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार व जच्चा खाने में बरती जा रही लापरवाही की शिकायतें लगातार सामने आने के बाद अब कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं को सिविल सर्जन का प्रभार अन्य किसी चिकित्सक को दिए जाने के लिए पत्र लिखा है।

कलेक्टर ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि सिविल सर्जन डॉ. आर.के. शर्मा द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित आमजन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण नहीं किया जा रहा है और अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा हैं। आमजन की स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतें प्रतिदिन प्राप्त हो रही है। शिकायतों के चिकित्सालय स्तर पर ही निराकरण न होने से आमजन द्वारा जनसुनवाई, सी. एम. हेल्पलाईन पर दर्ज की जा रही है। जिस कारण ग्वालियर की ग्रेडिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जिलाधीश ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि सिविल सर्जन डॉ. शर्मा को शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कई बार समक्ष में अवगत कराया गया। उसके बाद भी डॉ. शर्मा द्वारा बैठकों में किसी भी शिकायत का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता है। डॉ. शर्मा द्वारा आमजन की गंभीर शिकायतों के निराकरण एवं अद्योहस्ताक्षरकर्ता द्वारा समझाईश दिये जाने के बाबजूद लगातार उदासीनता व लापरवाही बरती जा रही है। जिससे स्पष्ट होता है कि डॉ. शर्मा सिविल सर्जन पद पर कार्य करने लायक ही नहीं है। इसलिए सिविल सर्जन का प्रभारी डॉ. आर.के. शर्मा के स्थान पर किसी अन्य चिकित्सक को दिया जाए।

Next Post

हटेगा बीआरटीएस कॉरिडोर - मुख्यमंत्री

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नव भारत न्यूज इंदौर। शहर के यातायात के लिए नासूर बन चुका बीआरटीएस कॉरिडोर हटाया जाएगा। कोर्ट में सरकार अपना पक्ष रखकर शहर और जनहित में यह काम करेगी। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री ने मीडिया से […]

You May Like