सर्द हवा से बढ़ी ठण्ड, गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे लोग

ग्वालियर। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा लगातार तापमान में कमी ला रही है और हालत यह है कि अब घर से बाहर लोग गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे हैं। रात का तापमान लगातार गिरता जा रहा है, जिससे ठण्ड अपना असर दिखा रही है। ठण्डी हवाओं के चलने से दिन में धूप भी अच्छी लगने लगी है। गुरूवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। पिछले छह दिनों से तापमान लगातार गिर रहा है और सर्दी बढ़ती जा रही है।

शहर में कुछ दिन पहले हल्की ठंड सुबह और शाम तक ही सीमित थी, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और उत्तर भारत से आ रही हवा से तापमान लगातार गिर रहा है। स्थानीय मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोम सक्रिय नहीं है, जिससे सर्दी बढ़ती जा रही है। शहर में आ रही उत्तरी और उत्तर पूर्वी हवा अपने साथ ठण्डक लेकर आती है, इस कारण ठण्ड लगातार बढ़ रही है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा के कारण सूरज की तपिश भी बेअसर है और बीच-बीच में बादलों की सूरज से लुकाछिपी के चलते मौसम में ठंडक बढ़ रही है। आसमान में बादलों के कारण हल्की बूंदाबादी की संभावना बनी हुई है और बूंदाबांदी होने पर मौसम में ठण्डक का अहसास बढ़ेगा। बीते रोज न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री था, जो आज घटकर 11.1 डिग्री पर आ गया जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम रहा। मौसम में आर्द्रता 18 प्रतिशत रही। वहीं बीते रोज शहर का अधिकतम तापमान 26.4 था, जो कि सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहा।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आएगी, जिससे सर्दी बढ़ेगी, वहीं आसमान साफ रहने और उत्तरी हवा से सर्दी का सितम बढ़ेगा। दो दिन से मौसम में आए बदलाव के कारण आज सुबह से ही शहर की सड़कों पर इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर सभी गर्म कपड़े पहने हुए निकले। वहीं जो लोग बच्चों को लेकर निकले थे वह उन्हें गर्म कपड़ों में छिपाकर निकले, ताकि उन्हें सर्दी ना लगे।

Next Post

विद्यार्थियों ने उकेरे धरोहरों के एक से बढ़कर एक चित्र

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   “हमारी पुरातात्विक धरोहर” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित   दिव्यांग विद्यार्थी सुनील जाटव ने अपने पैर से उकेरा आकर्षक चित्र   ग्वालियर। किसी ने ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग तो किसी ने गुप्तकालीन प्रतिमाएँ और तो किसी […]

You May Like