जिले के 78 खरीदी केन्द्रो में दो दिसम्बर से होगा धान का उपार्जन

समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन दो दिसम्बर से 20 जनवरी तक

नवभारत न्यूज

रीवा, 21 नवम्बर, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन दो दिसम्बर से किया जाएगा. धान उपार्जन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है. जिले भर में 78 खरीदी केन्द्र बनाए गए है जहां पर धान का उपार्जन किया जायेगा.

इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 78 केन्द्र स्थापित कर दिए गए हैं. जिले में 64243 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया है. इनका सत्यापन किया जा चुका है. धान उपार्जन के लिए तहसील गुढ़ में 6, जवा में 5, त्योंथर में 19, मनगवां में 10, रायपुर कर्चुलियान में 7, सेमरिया में 8, सिरमौर में 10, तहसील हुजूर में 15 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं. अधिकांश गोदाम में ही खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं जिससे उपार्जित धान का तत्काल भण्डारण हो सके. कलेक्टर ने बताया कि एफएक्यू धान के लिए 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है. धान खरीदी के लिए सभी खरीदी केन्द्रों में तौल कांटे एवं बारदाने उपलब्ध करा दिए गए हैं. जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से धान का उपार्जन किया जाएगा. पंजीकृत किसान अपनी धान बेचने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से अथवा एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर से दिनांक और समय का निर्धारण करके स्लॉट बुक कर सकते हैं. स्लॉट बुकिंग की सुविधा आरंभ हो गई है. धान का उपार्जन करने के लिए खरीदी केन्द्र आते समय किसान असुविधा से बचने के लिए अपने पंजीयन की रसीद, स्लॉट बुकिंग पावती, आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल अपने साथ रखें. उपार्जन केन्द्र प्रभारी तथा किसान द्वारा बायोमेट्रिक अथवा ओटीपी सत्यापन के बाद ही खरीदी की पावती जारी होगी. इसे किसान अपने पास सुरक्षित रखें.

कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम तथा महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को सभी खरीदी केन्द्रों में उपार्जन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.

Next Post

अनारक्षित पद पर प्रतिभावान अभ्यर्थियों का किया जाये चयन

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने याचिका का निराकरण करते हुए पारित किये आदेश जबलपुर। हाईकोर्ट में होने वाली भर्तियों में आरक्षण नियम लागू नहीं किये जाने के चुनौती देते हुए जनहित याचिका दायर की गयी थी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस […]

You May Like