कई अन्य स्थानों से हजारों का सामान चोरी
भोपाल, 20 नवंबर. कोहेफिजा स्थित मनुआभान की टेकरी पर खड़ी एक कार का कांच तोड़कर चोर अंदर रखा लैपटाप और पर्स चोरी कर ले गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इधर ऐशबाग स्थित एक बाइक शोरूम के सामने खड़ी स्कूटर चोरी चली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार शोएब अहमद (37) मूलत: अहमदाबाद गुजराज के रहने वाले हैं. फिलहाल वह जिंदाल अस्पताल के पास सागर लैंडमार्क निशातपुरा में रहते हैं और एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. रविवार की शाम करीब छह बजे वह अपनी कार से दोस्त के साथ घूमने के लिए मनुआभान की टेकरी पहुंचे थे. उन्होंने अपनी कार टेकरी पास खड़ी कर दी और ऊपर की तरफ घूमने के लिए चले गए. करीब एक घंटे बाद वापस लौटे तो कार की बायीं तरफ का पिछला कांच टूटा मिला और अंदर सीट पर रखा उनका लैपटाप और पर्स गायब था. पर्स में पेन कार्ड, कार और बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. आसपास तलाश करने के बाद भी जब लैपटाप और पर्स नहीं मिला तो उन्होंने मंगलवार को कोहेफिजा थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इधर मिसरोद थानांतर्गत ढोलक बस्ती जाटखेड़ी में रहने वाले अरुण कुमार सहाय के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर जेवरात समेत करीब 90 हजार का सामान चोरी कर ले गए. इसी प्रकार परवलिया थानांतर्गत ग्राम नीलबढ़ निवासी सारिक चौधरी के खेत से चोर फेंसिंग के तार काट ले गए. चोरी गए तारों की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है.
———
शोरूम के सामने खड़ी स्कूटर चोरी
भोपाल, 20 नवंबर. ऐशबाग स्थित बाइक शोरूम के सामने खड़ी स्कूटर चोरी चली गई. पुलिस के मुताबिक गुरुविंदर सिंह कपूर पदम्मनाभ नगर स्थित एक बाइक शोरूम पर काम करते हैं. बीती सोलह नवंबर की शाम को उन्होंने अपनी स्कूटर शोरूम के सामने खड़ी की और अंदर चले गए. करीब दस मिनट बाद बाहर निकले तो उनकी स्कूटर गायब हो चुकी थी. आसपास तलाश करने पर भी स्कूटर का कुछ पता नहीं चला. बाद में वह काम से बाहर चले गए थे. मंगलवार को थाने जाकर स्कूटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसी प्रकार पिपलानी स्थित बी-सेक्टर इंद्रपुरी से बलराम यादव की बाइक चोरी चली गई. पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.