शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कांकर गांव में खेल प्रतियोगिता की तैयारी कर रही तीन छात्राएं सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे की सर्विस लाइन पर रेस्ट कर रही इन छात्राओं को कुचल दिया। हादसे में 10वीं की छात्रा अंजलि पाल (15) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्राएं कविता प्रजापति (15) और पायल रजक (14) गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना बुधवार तड़के 5 बजे की है।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, छात्राएं शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर कांकर तालाब पुलिया के पास दौड़ की तैयारी कर रही थीं। रेस्ट के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक (RJ 11GC9843) रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस लाइन पर चढ़ गया और तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान अंजलि पाल, कविता प्रजापति और पायल रजक उसकी चपेट में आ गईं। ट्रक की चपेट में आने से अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कविता गंभीर रूप से घायल है। कविता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। पायल रजक को भी चोट आई है। दोनों छात्राओं को पहले सतनबाड़ा और बाद में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को दी सूचना
सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को सतनबाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मृतक अंजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह ट्रक ड्राइवर को झपकी आना बताई जा रही है।
सड़क से निकल रहे अन्य लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को दुर्घटना की सूचना दी और दोनों घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।