भ्रष्टाचारी की भेंट चढ़ी भगवान भोलेनाथ के मंदिर की परिक्रमा

लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा बनाई गई परिक्रमा की दीबाल गिरने की कगार पर
भिंड: मिहोना नगर के लहार रोड से बारहेट जगनपुरा गाँव के बीच स्थित एतिहासिक धाम बेजनाथ धाम मंदिर पर भगवान भोलेनाथ की परिक्रमा के लिए 498000 रू. की राशि मंजूर हुई थी। उक्त राशि का बंदरबाट कर परिक्रमा का घटिया निर्माण कार्य ठेकेदार की मिली भगत के चलते किया गया। मई जून 2022 में भीषण गर्मी में जमी हुई सीमेंट छान कर रेत में मिलाई गई थी।

घटिया सीमेंट के चलते परिक्रमा की दीवाल में बनने के तुरंत बाद दरार आ गई।ग्रामीण कहते हैं कि तत्कालीन लहार विधायक के नज़दीकी लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार व एस डी ओ बर्षों से जमे है जिसके चलते उनकी देखरेख में भ्रष्टाचार चल रहा है।तत्कालीन कलेक्टर सतीश कुमार एस ने जाँच के आदेश दिए थे तब से लेकर अब तक जाँच नहीं की गई है।

Next Post

हॉस्टल में पबजी गेम खेलने के दौरान हुए विवाद में चाकू चले

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पीएमएस हॉस्टल में पबजी गेम खेलने के दौरान हुए विवाद में छात्रों ने अपने साथी पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने घटना […]

You May Like