8 मोबाइल और जेवरात समेत 4 लाख का माल बरामद
भोपाल, 19 नवंबर. जीआरपी भोपाल ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी के 8 मोबाइल फोन और जेवरात समेत करीब 4 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है. आरोपी टीला जमालपुरा का बदमाश है, जो जिलाबदर होने पर ऐशबाग इलाके में किराए से रह रहा था. जांच के दौरान 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद बदमाश को उसके कीमती ट्रैकशूट से पहचान कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि बैतूल निवासी नारायण सिरोरिया श्रीधाम एक्सप्रेस में पत्नी रोशनी के साथ इटारसी से ग्वालियर की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपना ट्राली बैग पत्नी की सीट के नीचे रखा था. भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने पर देखा तो उनका बैग चोरी हो चुका था. चोरी गए बैग में रियलमी कंपनी का मोबाइल, सोने का नेकलेस, सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के कान की झुमकी, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी की पायल बच्ची की, नगदी 6000 रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, इस्तेमाली कपडे, दो चार्जर, कास्मेटिक का सामान समेत कुल करीब 3 लाख का माल रखा हुआ था. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग जांच में जुटी पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशनों और शहरी इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. 100 से ज्यादा फुटेज देखने के बाद पुलिस टीम ने रूटमैप तैयार किया और फुटेज के सहारे ऐशबाग की गलियों से होते हुए बागफरहत अफ्जा तक पहुंची. कीमती ट्रैकशूट के आधार पर पुलिस ने संदेही रानु उर्फ मशरूर (27) निवासी पुतलीघर टीला जमालपुरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने श्रीधाम एक्सप्रेस में ट्राली बैग चोरी करना स्वीकार लिया. पुलिस ने आरोपी के किराए के मकान से उक्त बैग जेवरात समेत बरामद कर लिया. इसके साथ ही विभिन्न यात्रियों से चोरी किए गए कुल 8 मोबाइल भी जब्त हुए. जब्त हुए कुल माल की कीमत चार लाख रुपये बताई गई है. सोते समय चोरी करता था सामान आरोपी रानू उर्फ मशरूर कुख्यात बदमाश है. उसके खिलाफ टीला जमालपुरा थाने में मारपीट और जुआ एक्ट समेत करीब एक दर्जन अपराध पहले से दर्ज हैं. आरोपी जिलाबदर होने के चलते ऐशबाग में रह रहा था. वह रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में चढ़ जाता था और सोते हुए यात्रियों का सामान चोरी कर उतर जाता था. आरोपी को गिरफ्तार करने में टीआई जहीर खान के साथ ही एसआई श्वेता सोमकुंवर, हेड कांस्टेबल राजेश शर्मा, अनिल सिंह, मकसूद खान, संजय धाकड़, आरक्षक ब्रजेश कारपेंटर और सचिन जाट की सराहनीय भूमिका रही. आरोपी के खिलाफ टीला जमालपुरा पुलिस ने रासुका के तहत केस दर्ज कर लिया है.