नवभारत न्यूज
दमोह. जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी के समीप दमोह-कटनी मार्ग घाट पिपरिया के जंगल में मंगलवार शाम एक व्यक्ति का कंकाल मिलने से सनसनी भले हालात निर्मित हो गए. जैसे ही कंकाल मिलने की खबर गुमशुदा परिवार जन को लगी, तो मौके पर गुमशुदा परिवार जन भी पहुंचे. उन्होंने सड़े-गले कंकाल की शिनाख्त कर जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार साहबलाल मेहरा ने बताया कि हिंडोरिया थाने में विगत 10 नवंबर को मुल्ला पिता लक्ष्मण मेहरा उम्र करीब 77 वर्ष निवासी नीमखेड़ा की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जहां घाट पिपरिया के जंगल में किसी जंगली जानवर के हमले से मौत होने की बात सामने आ रही है, मौके पर बांदकपुर चौकी से प्रधान रक्षक बीड़ी दहिया, आरक्षक राजकुमार सहित पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर शव को सुरक्षित जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया गया है।