सोल, 19 नवंबर (वार्ता) दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर प्लांट में तीन शोधकर्ताओं की मंगलवार को दम घुटने के कारण मौत हो गयी।
योनहाप समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि शोधकर्ताओं की मौत स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब तीन बजे देश के दक्षिणपूर्वी बंदरगाह शहर उल्सान स्थित प्लांट में वाहन परीक्षण पर काम करते समय दम घुटने से हुई।
तीनों शोधकर्ताओं को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सभी की मौत हो गयी। अन्य कोई विवरण अब तक ज्ञात नहीं हो सका है।