होली में ट्रेन से आने-जाने को आसान करने में जुटा रेलवे

– 1 हजार नए जनरल कोच तैयार कर रहा है रेलवे

– नए कोच में प्रतिदिन 1 लाख लोग कर सकते हैं यात्रा

– अगले 2 साल में 10 हजार नए नॉन एसी कोच चलाने का है रेलवे का प्लान

नई दिल्ली – होली की छुट्टी में ट्रेन से घर जाने और वापसी के लिए रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. दीपावली और छठ के दौरान ट्रेनों में उमड़ी भीड़ के कारण रेलवे को इतना पहले आगे की तैयारी करनी पड़ रही है। जनरल कोच लगाने की तैयारी होने लगी है.

इसी महीने के अंत तक रेलवे लगभग 1000 नए कोच को तैयार कर लेगा और इसे अलग अलग ट्रेनों में लगा दिया जाएगा. तैयार हो रहे डब्बों को देश के अलग अलग हिस्सों से चलने वाली 370 ट्रेनों में लगाया जाएगा.

इन नए डब्बों में प्रतिदिन लगभग 72 हजार से 1 लाख लोग यात्रा कर सकेंगे. रेलवे की योजना है कि आने वाले अगले 2 साल में 10 हजार नए नॉन एसी कोच देश भर की विभिन्न रूट पे चलने वाली ट्रेनों में लगाए जाएंगे. जिससे लगभग 8 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकते हैं.

दरअसल इस साल दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी थी. रेलवे की तरफ से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रबंध किए गए थे, लेकिन यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों के समान्य दर्जे के कोच कम पड़ रहे थे. इसी को ध्यान में रखकर रेलवे अभी से तैयारी में लगा है ताकि होली के समय ज्यादा से ज्यादा यात्री होली में अपने घर पहुंच सकें.

Next Post

ईपीसीएच ने ग्लोबल सोर्सिंगएक्सपो मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया 2024 में भारत के हस्तनिर्मित शिल्प को बढ़ावा दिया

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 19 नवंबर 2024: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न कन्वेंशनलऐंडएग्जिबिशन सेंटर में 19 से 21 नवंबर 2024 तक ग्लोबल सोर्सिंगएक्सपो मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया 2024 आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार को […]

You May Like