शादी समारोह में चोरी करने वाले गिरोह की दस्तक 

गुलशन गार्डन से उड़ाया गिफ्ट लिफाफों से भरा बैग

भोपाल, 19 नवंबर. राजधानी में शादी समारोहों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह ने शहर में दस्तक दे दी है. सोमवार की रात कोहेफिजा स्थित गुलशन गार्डन में चल रहे एक शादी समारोह से बदमाश गिफ्ट लिफाफों से भरा बैग चोरी कर ले गए. शादी समारोह में इस सीजन की यह पहली वारदात बताई जा रही है. इसी इलाके में बेटी की शादी में गए एक व्यवसायी के घर से चोर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए. पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक भावेश बामनिया (37) एयरपोर्ट रोड स्थित इंद्रविहार कालोनी में रहते हैं और आनंद नगर में मेडिकल स्टोर चलाते हैं. सोमवार को उनके छोटे भाई की शादी थी. कार्यक्रम का आयोजन हलालपुरा स्थित गुलशन गार्डन में किया गया था. रात को स्टेज पर समाज के लोगों द्वारा वर-वधू पक्ष को बधाई दी जा रही थी. इस दौरान रिश्तेदारों से मिलने वाले गिफ्ट लिफाफे उनका भांजा लोकेश एक ब्लैक कलर के बैग में रख रहा था. रात करीब सवा ग्यारह बजे लोकेश ने स्टेज पर लगे सोफे पर गिफ्ट लिफाफों से भरा बैग रख दिया और बाथरूम करने चला गया. करीब पांच मिनट बाद वापस लौटे तो बैग गायब हो चुका था. सभी लोगों ने मिलकर बैग को तलाशा, लेकिन बैग नहीं मिला. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भावेश ने कोहेफिजा थाने जाकर बैग चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

व्यवसायी के घर से लाखों के जेवरात चोरी

कोहेफिजा थानांतर्गत बीडीए कालोनी में रहने वाले कमल चावला कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं. सोमवार को उनकी बेटी की शादी की शादी थी. कार्यक्रम का आयोजन जलसा गार्डन में किया गया था. दोपहर करीब दो बजे पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर कार्यक्रम स्थल चला गया था. तड़के करीब चार बजे कमल चावला का ड्रायवर हबीब सामान रखने के लिए घर पहुंचा तो ताला टूटा मिला. सूचना मिलते ही कमल घर पहुंचे तो पता चला कि छत की चादर टूटी है और घर के पीछे किचन के गेट का हैंडल भी टूटा है. अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में रखा सोने का कड़ा, तीन अंगूठी, चार चूडिय़ां, 2 लोंग, 2 जोड चांदी की पायल, 15 चांदी के सिक्के, 2 सोने के ब्रेसलेट, 6 कान की बाली, 2 सोने की चैन और 12 हजार रुपये नकदी समेत लाखों का सामान गायब था. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

0000000000

घर के सामने खड़ी युवक की बाइक चोरी

भोपाल, 19 नवंबर. ऐशबाग इलाके में घर के सामने खड़ी एक युवक की बाइक चोरी हो गई. कई अन्य स्थानों से बदमाश दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए हैं. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मुताबिक रायसेन के नकतरा में रहने वाले मोहम्मद अशरफ ऐशबाग में रहते हैं और एसी सुधारने का काम करते हैं. पिछले दिनों वह अपनी मोटर सायकिल दोस्त के ओल्ड सुभाष नगर स्थित घर के सामने खड़ी कर गांव चले गए थे. अगले दिन वापस लौटे तो उनकी बाइक नहीं मिली. कई दिनों तक शहरभर में तलाश करने के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर गोविंदपुरा थानांतर्गत गौतम नगर से शिवांशु साहू, इंद्रपुरी पिपलानी से आकाश शुक्ला, निशातपुरा स्थित करोंद सब्जी मंडी से राजेंद्र धानक और बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर मैदान में खड़ी रामनारायण द्विवेदी की बाइक चोरी हो गई. इधर देहात के ईंटखेड़ी थानांतर्गत लांबाखेड़ा स्थित परी विहार कालोनी में रहने वाले धीरेंद्र गुर्जर के सूने मकान से चोर सोने-चांदी के जेवरात और बीस हजार रुपये नकदी समेत करीब 80 हजार का सामान चोरी कर ले गए. पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

हैवानियत: चाचा लूटता था आबरू, नाबालिग भतीजी हुई गर्भवती 

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। शहपुरा में एक हैवानियत और दरिंदगी की शर्मनाक वारदात हुई। दरिंदा कोई और नहीं बल्कि बालिका का चाचा निकला जो 14 साल की भतीजी को हवस का शिकार बनाकर उसकी आबरू लूटता रहा। इसका खुलासा उस […]

You May Like