नोएडा, (वार्ता) तेलुगू टाइटंस ने पवन सहरावत के बगैर ही एक असाधारण प्रदर्शन करते हुए नोएडा इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 61वें मैच में टेबल टापर हरियाणा स्टीलर्स को 49-27 के अंतर से हरा दिया। यह 11 मैचों में हरियाणा की तीसरी हार है।
टाइटंस क 10 मैचों में छठी जीत दिलाने में टाइटंस के डिफेंस का योगदान है। डिफेंस ने कुल 16 अंक लिए और इसका नेतृत्व सागर रावल और शंकर दगई (5-5 अंक) ने किया। रेड में आशीष ने 11 अंक लिए जबकि विजय ने 8 अंक लिए। हरियाणा के लिए राहुल सेतपाल (6) ने हाई-5 लगाया जबकि शादलू ने पांच अंक लिए। टाइटंस ने सात मिनट में ही हरियाणा को आलआउट कर दिया था। शुरुआती तीन मिनट में स्कोर 3-3 था। इसके बाद टाइटंस ने रफ्तार पकड़ी और हरियाणा को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। हरियाणा हालांकि इसका लाभ नहीं ले सकी और आलआउट होकर 4-10 से पिछड़ गई।
आलइन के बाद हरियाणा ने लगातार चार अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी लेकिन टाइटंस ने भी दो अंक लेकर 6 का फासला बनाए रखा। ब्रेक के बाद शिवम ने बोनस लिया और फिर आशीष को डैश कर संजय ने स्कोर 9-13 कर दिया। शिवम हालांकि डू ओर डाई रेड पर सेल्फ आउट हो गए। अब शादलू की बारी थी। डू ओर डाई रेड पर आशीष को लपक उन्होंने स्कोर 10-14 कर दिया लेकिन अंकित ने इसी तरह की रेड पर विनय को लपक लिया। शादलू फिर रेड पर आए और बिना टच के लाबी में चले गए। रिवाइव होकर आए आशीष ने डू ओर डाई रेड में चार के डिफेंस में साहिल को आउट कर फासला 7 कर दिया।
हरियाणा दूसरी बार सुपर टैकल सिचुएशन का फासला नहीं उठा सके औऱ आलआउट हो गए। टाइटंस 22-11 से आगे हो गए थे। आलइन के बाद भी दो अंक लेकर टाइटंस ने 24-11 स्कोर पर पाला बदला। टाइटंस ने खेल वहीं से शुरू किया जहां खत्म किया था और हरियाणा को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। राहुल ने हालांकि आशीष को लपक सुपर टैकल के 2 अंक ले लिए। सुपर टैकल सिचुएशन में साहिल सेल्फ आउट हो गए। जय सूर्या लाए गए लेकिन वह हरियाणा को तीसरी बार आलआउट से नहीं बचा सके। टाइटंस अब 33-16 से आगे थे। इसके बाद हालांकि हरियाणा ने 4 अंक लिए लेकिन दो अंक लुटा भी दिए। बीते पांच मिनट में टाइटंस ने 5 के मुकाबले 7 अंक लिए। रिवाइव होकर आएट शादलू ने बोनस लिया लेकिन अगली रेड पर वह लपक लिए गए। अब टाइटंस 38-22 से आगे थे। हरियाणा के लिए एक बार फिर सुपर टैकल आन था लेकिन सूर्या ने दो अंक की रेड के साथ यह स्थिति टाल दी।
आशीष ने डू ओर डाई रेड पर तीन अंक लेकर सुपर-10 पूरा कर टाइटंस की जीत लगभग तय कर दी। इसके बाद हरियाणा को चौथी बार आलआउट कर 45-24 स्कोर के साथ इस पर मुहर लगी दी। इसके बाद जो हुआ, वह महज औपचारिकता था लेकिन हरियाणा के लिए काफी चौंकाने वाला नतीजा था।