कारों के शीशे तोड़े, घरों पर भी बरसाये पत्थर
जबलपुर। मदन महल में एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाते हुए पथराव कर दिया। करीब 15 मिनट तक शराबी पत्थर बरसाता रहा कभी कारों की कांच पर तो कभी रहवासियों के घरों पर पथराव किया जिससे यहां के रहवासी दहशत में आ गए। सूचना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शराबी को पकड़ कर थाने ले गई जहां उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार मदन महल थाना क्षेत्र में गोरखपुर निवासी राजकुमार शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा सड़क से पत्थर उठाक लग्जरी कारों के शीशे तोड़ दिए।
शराबी की हरकत देख जब कुछ लोगों ने हिम्मत करते हुए उसे रोकने का प्रयास किया तो उन पर भी पत्थर बरसा दिए। युवक ने करीब 15 मिनट तक कारों पर पथराव किया। इसके बाद यहां के रहवासियों ने मदन महल पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया।