सीमावर्ती सोनभद्र के भरहरी गांव की घटना
नवभारत न्यूज
चितरंगी 17 नवम्बर। सीमावर्ती यूपी सोनभद्र के जुगैल से अपने गांव सैलवार आ रहे थे कि अनियंत्रित मोरटरसाइकिल भरहरी गांव के पहले बिजली खम्भे से टकरा गई। जहां गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम सैलवार निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम सैलवार पोड़ी निवासी सुनील सिंह पिता कृष्ण सिंह उम्र 25 वर्ष आज दिन रविवार को किसी कार्य वश उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती सोनभद्र के जुगैल मोटरसाइकिल से गये हुये थे कि दोपहर के बाद वापस अपने घर आ रहे थे कि बेकाबू मोटरसाइकिल भरहरी गांव के पहले बिजली खम्भे से टकरा गई। जहां सुनील सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र के सीमावर्ती का है। जुगैल थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंच गई। वही मृतक सुनील सिंह के परिवार जनों को इस घटना की जानकारी हुई। वही इस घटना के बाद सैलवार एवं पोड़ी गावं में शोक व्याप्त है। पोड़ी पंचायत के संकठा सिंह चौहान बबलू, कौशल सिंह चौहान,सरोज सिंह, टी सिंह, रूद्र प्रताप चौहान समेत अन्य ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।