खरगोन। शहर के डायवर्सन रोड पर जवाहर मार्ग के लिए डिवाइडर क्रास कर करते हुए बारातियों से भरी एक ईको वाहन को तेज रफ्तार स्कार्पियों वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, इस घटना का सीसीटीवी विडियो भी सामने आया है। हादसा रविवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। इस दर्दनाक हादसे में वेन सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए। घायलों के मुताबिक वह डालकी से बारात लेकर बुरहानपुर जा रहे थे। स्कार्पियों वाहन पर एसडीएम की नेम प्लेट चस्पा थी। हादसे में स्कार्पियों चालक को भी चोंट आई है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हादसे में धर्मेंद्र प्रजापत निवासी डालकी, जगदीश अमीचंद निवासी डालकी, कैलाश राजाराम निवासी लोनारा, राधा कैलाश निवासी लोनारा होकर सभी ईको वाहन सवार होकर आपस में रिश्तेदार है। वही स्कार्पियों वाहन सवार सादिक उम्मेद खां निवासी सेंधवा घायल हुए है। इस हादसे में ईको सवार रामलाल मांगीलाल (55) और शोभाराम नत्थू प्रजापत (55) की मौत हो गई। मृतको का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया, वहीं घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
……