जन-जन तक जल बचाओं, संबधित जानकारी से लोगों को किया जागरूक
सरई : सरई तहसील में स्थित एल एण्ड टी कंपनी के द्वारा 10 मार्च दिन रविवार को सरई थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के अगुआई में अल सुबह 5 किलोमीटर का मैराथन दौड़ किया गया।यह कार्यक्रम जल बचाओं अभियान के तहत संपन्न कराया गया। जो कि इस दौड़ की शुरुआत एल एण्ड टी कंपनी के ऑफिस से आरम्भ कर सरई पश्चिमी बाईपास से होकर 5 किलोमीटर कि यात्रा पूरा कर समापन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के समापन उपरांत कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा एडमिन इंचार्ज अश्विनी दुबे के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को फलाहार व जलपान कराया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को यथा उचित उपहार भेंट कर विदा किया गया।
एल एण्ड टी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आर राजकुमार गोड़ देवसर के द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि 22 मार्च को वल्र्ड वाटर डे विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है । थाना प्रभारी सरई ज्ञानेंद्र सिंह ने कंपनी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को जल संरक्षण करना चाहिए। व जल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर देवसर आर राजकुमार, शिवेश कुमार झा, विकास कुमार, अश्वनी दूबे, पत्रकार अनिल दुबे, बृजेश तिवारी, धीरेंद्र दुबे व अन्य कई ग्रामीण लोग मौजूद रहे।