ग्वालियर। सकल ब्राह्मण महासमिति के तत्वाधान में समिति के संस्थापक डॉ. जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता मैं बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षा, खेल, संगीत, नृत्य, समाजसेवा व चिकित्सा सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली युवतियों का सम्मान 19 नवंबर को किया जाएगा। वहीं जिन छात्रों के दसवीं कक्षा से ऊपर की कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक माक्र्स आए हो, वह भी अपना प्रविष्टि प्रकाश नारायण शर्मा की बिल्डिंग किताब घर के पास 4 बजे से 7 बजे तक जमा कर सकते हैं। प्रविष्टियां 17 नवंबर तक जमा निशुल्क कारण कर सकते हैं।
श्रीमती रेनू शर्मा, अंजू दीक्षित, श्रीमती कांता शर्मा, माया भारद्वाज, राधा शर्मा, माया शर्मा ने भी विचार रखते हुए कहा कि 17 नवंबर को दोपहर 3 बजे मां संतोषी भवन लक्ष्मीबाई कॉलोनी पड़ाव पर ब्रह्म मातृशक्ति सम्मेलन का भूमि पूजन किया जाएगा।
19 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे पर होने वाले ब्रह्म मातृशक्ति सम्मेलन में 51 सभी उपवर्गीय ब्राह्मणों की युवती छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सामाजिक कार्य में सराहनीय कार्य करने सर्वोच्च अंक 90 प्रतिशत से अधिक लाकर शिक्षा के क्षेत्र में जाने वाली सभी अपने जानकारी फोटो सहित श्याम बाबू शर्मा को 9301114040, 9826352252 व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं। आभार शैलेंद्र दीक्षित ने माना।