मामला वार्ड 63 के शंकरबाग क्षेत्र का
इंदौर:शौचालयों को लेकर देश में सबसे बड़ा अभियान केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया. इसके तहत कई योजनाए भी शुरू की गई और शहर से लेकर ग्रामीण तक मुहिम चलाई गई. इसको लेकर नगर निगम ने भी अपनी ओर से कसर नहीं छोड़ी सड़कों पर दिखने वाले सुलभ शौचालय चकाचक दिखाई दिए लेकिन जब बस्तियों में जाकर देखा तो बड़ी लापरवाही सामने आई.
अग्रसेन चौराहे के नज़दीक ही शंकर बाग क्षेत्र पड़ता है. यहां क्षेत्र वार्ड क्रमांक 63 में आता है. यहां दो तीन गलियां है लेकिन आबादी ज़्यादा है. पूर्व में यहां शौचालय नहीं था जिसको देखते हुए क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनाया गया लेकिन इस सुविधा घर की हालत बदहाल हो चली है.
पुरूष शौचालय को देखने पर पता चला कि सात शौचालयों में सिर्फ तीन चालू है, बाकी बंद है जिस कारण सुबह इतनी लाइन के कारण कई असुविधा से गुज़रना पड़ता है. इनमें नल की सुविधा नहीं है. रहवासियों को शौच के लिए पानी अपने घर से लाना पड़ता है. गंदगी भी देखी गई. यही हालत महिलाओं की ओर बने सुविधा घर की बताई जा रही है. स्नान के लिए जगह है लेकिन वहां भी नल नहीं लगाए गए. दिव्यांगजनों के लिए भी यहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं देखने को मिली है. शंकर बाग में तकरीबन दो हज़ार परिवार निवास करते है. वर्तमान स्थिति में यहां कुछ ही घरों में शौचालय बने हुए है लेकिन अधिकांश रहवासी बस्ती में बने सुविधा घर में जाते है जहां सुविधा के नाम पर असुविधा और सब कुछ अधूरा है.
इनका कहना है
कुछ बंद और कुछ चालू है जिसे आठ बजे काम पर जाना हो उसकी तो मुसीबत है. दो-दो घंटे लाइन में नंबर लगाना पड़ता है. लोगों की सुविधा के लिए कमियों को दूर किया जाए.
– मनोज कौशल
नल नहीं है. डिब्बा साथ लेकर जाते है. सफाई भी नहीं होती. पिछले दो वर्ष से कोई देख रेख नहीं है. यहां ध्यान ही नहीं दिया जा रहा जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
– राहुल वैष्णव
बुजुर्ग हो या दिव्यांगजन उनके लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं है. दीवार के सहारे चलकर जाते हैं. दूसरी जगह देखो सभीसुविधा दिखाई देती है और यहां धीरे-धीरे सब ख़त्म हो रही है.
– उमेश चौहान
व्यवस्थाओं को ठीक करवाउंगा
इस बात की जानकारी मुझे अभी तक नहीं थी. इसके लिए मैं खुद क्षेत्र में पहुंचकर क्षेत्रवासियों से बात करूंगा और दरोगा से जानकारियां लेकर व्यवस्थाओं को ठीक करवाऊंगा. अगर मेरे वार्ड में किसी को असुविधा है तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है.
– मृदुल अग्रवाल पार्षद