सुन्द्रिका गिरिजा पाण्डेय को मिला सरपंच पद के निर्वाचन का प्रमाण पत्र

ग्राम पंचायत ढेकी का मामला, ग्रामीणों ने मनाया जश्न

सिंगरौली : जनपद पंचायत बैढ़न क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढेकी के याचिकाकर्ता अर्जीदार सुन्द्रिका गिरिजा पाण्डेय को रिर्टनिंग ऑफिसर पंचायत जनपद बैढ़न ने सरपंच पद के निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया है। निर्वाचित प्रमाण पत्र मिलने के बाद नवनिर्वाचित सरपंच के समर्थको ने ग्राम पंचायत में जश्न मनाया है।गौरतलब है कि न्यायालय उपखण्ड अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी पंचायत सिंगरौली के पारित आदेश 11 नवम्बर द्वारा म.प्र. पंचायत निर्वाचन अर्जियों, भ्रष्टाचार और सदस्यता के लिए निरर्हता, नियम, 1995 के नियम 21 निर्वाचन को शून्य घोषित करने के आधार, उप नियम के उपबंधों के अधीन नव निर्वाचित सरपंच शिखा सिंह पत्नी सौरभ सिंह को सरपंच पद से शून्य घोषित किया जाकर म.प्र. पंचायत निर्वाचन अर्जियों, भ्रष्टाचार और सदस्यता के लिए निरर्हता नियम, 1995 के नियम 23 विनिश्चय(2)(ख) द्वारा निर्वाचन को शून्य घोषित करने के पश्चात यथास्थिति, अर्जीदार या ऐसे अन्य अभ्यर्थी को सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित किया था। वही उक्त आदेश के अनुक्रम में याचिकाकर्ता अर्जीदार सुन्द्रिका गिरिजा प्रसाद पत्नी गिरिजा प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम सहोखर तहसील सिंगरौली को सरपंच पद के निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी किया।
प्रमाण पत्र जारी करने में चलता रहा ना-नूकुर
जानकारी के अनुसार ढेकी पंचायत निकटतम प्रतिद्वंदी सुन्दिका गिरिजा पाण्डेय को उपखण्ड के न्यायालय से मिली सफलता के बाद रिर्टनिंग ऑफिसर पंचायत बैढ़न के द्वारा सरपंच पद के निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी करने में टालमटोल व अड़ंगेबाजी किये जाने के भी आरोप हैं। इसके पीछे का आरोप क्या है। वह अभी धीरे-धीरे जगजाहिर होने लगा है। जिला प्रशासन के दखल के बाद रिर्टनिंग ऑफिसर अंतत: निर्वाचित सरपंच को निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विवश होना पड़ा। इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

Next Post

गड्ढों से अब मिलेगी निजात, परसौना-रजमिलान सड़क मार्ग का मरम्मत शुरू

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुआ कार्य सिंगरौली:परसौना-रजमिलान सड़क मार्ग के परखच्चे उड़ गये थे। सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था। उक्त मार्ग पर हैवी वाहनों के कारण आम नागरिकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना […]

You May Like