श्रीनगर, 15 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में गुरुवार को हुई घातक सड़क दुर्घटना के वीडियो फुटेज को “दिल दहला देने वाला” बताया जिसमें दो बच्चों की जान चली गई और एक अन्य घायल हो गया।
मुख्यमंत्री ने लोगों से यातायात निमयों का पालन करके सुरक्षित रहने की अपील की ।
यह घटना तब घटी जब बटमालू के टेंगपोरा इलाके में एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार सड़क पर एक खड़े टिपर से टकरा गई। दुर्घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियों में वह क्षण कैद हो गया, जब थार ने टिपर को टक्कर मार दी, जिससे धुएं का गुबार निकला। फुटेज में हादसे के शिकार वाहन के आगे दो अन्य काले थार भी दिखाई दे रहे हैं।
मृतकों की पहचान लाल बाजार निवासी हम्माद और सनत नगर के अजीम के रूप में की गई।
श्री उमर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कहा “दिल दहला देने वाले दृश्य। इस दुर्घटना ने बहुमूल्य युवा जिंदगियां लील लीं और उनके परिवारों पर विनाशकारी प्रभाव डाला। इस दुखद दुर्घटना में मारे गए लड़कों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे।”
उन्होंने कहा, “हमारी कारें तेज़ हो रही हैं, हमारी सड़कें बेहतर हो रही हैं लेकिन हमारी सड़क समझ में सुधार का कोई संकेत नहीं दिखता है। गति रोमांचित करती है लेकिन बिना किसी पश्चाताप के मार डालती है। यातायात नियम हमें सुरक्षित रखते हैं लेकिन केवल तभी जब हम उनका पालन करते हैं।”
कश्मीरी अलगाववादी नेता एवं कश्मीर प्रमुख मौलवी मीरवाइज उमर फारूक मीरवाइज ने आज सड़क सुरक्षा पर माता-पिता से सावधानी बरतने और सरकारी कार्रवाई का आह्वान किया।