शहडोल 15 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सीधी मार्ग पर आज सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया, जिससे एक व्यापारी की मौत हो गई और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र में शहडोल-सीधी मार्ग पर साखी गाँव के पास सुबह 7 बजे एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस वाहन में टमाटर व्यापारी राहुल शाह सिंगरौली से ब्योहारी टमाटर लेने आ रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया और राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक नीरज मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ट्रक चालक को उपचार के लिए ब्यौहारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।