एसटीएफ के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर

इंदौर: स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने उसके कब्जे से दो पिस्टल, दो बोर के अवैध देशी कट्टों के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.एडिशनल एसपी राजेश सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वर्ल्ड कप चौराहे पर हथियारों की तस्करी करने वाला आरोपी खड़ा है.

इस पर एसटीएफ की टीम ने घेरबंदी करते हुए आकाश डाबर नामक आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो नाइन एमएम पिस्टल और दो 12 बोर के अवैध देशी कट्टे जब्त मिले. पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि उसके खिलाफ गुजरात, दिल्ली और पंजाब में भी इस तरह के मामले पहले से दर्ज है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Next Post

मैकेनिक जोन के सामने रोज सजाई जा रही दुकानें

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हर दूसरी दुकान वर्कशॉप में तब्दील जबलपुर: इनकम टैक्स चौराहे से नागरथ चौक मार्ग पर सड़क किनारे दो पहिया वाहनों को सुधारने के वर्कशाप चल रहे है। यहां पर सुबह से लेकर देर रात तक वाहन सुधारे […]

You May Like