शादी निमंत्रण या योजना के नाम पर एपीके फाईल भेज फोन हो रहे हैक

सावधान : वाट्सअप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अनजान वेबसाइट से डाउनलोड नहीं करें एपीके फाईल

रतलाम: हैकर्स द्वारा जालसाजी के लिए नये-नये तरीकों को उपयोग किया जा रहा हैं। अब आमजनों को गुमराह करते हुए शादी निमंत्रण या पीएम आवाय योजना सहित के नाम एपीके फाईल भेजी जा रही हैं। इस फाइल डाउनलोड करन व को ओपन करने पर यह इंस्टाल होने लगती हैं। इससे हैकर्स फोन को हैक कर लेते हैं।सायबर ठगी के नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगों को सायबर ठगी ने नए-नए तरीकों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है। इसी क्रम में वर्तमान में सायबर फ्रॉड का जो तरीका सायबर अपराधियों द्वारा अपनाया जा रहा है उसमें सायबर अपराधी .ड्डश्चद्म या .द्ग3द्ग फाइल भेजकर आम लोगों के साथ अलग अलग तरह से धोखाधड़ी कर रहे है।
लोग इस तरह की एपीके फाइल किसी अनजान वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले विज्ञापन से डाउनलोड कर लेते है। इसके साथ है हैकर्स व्हाट्सएप के माध्यम से भी पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना या कोई शादी का आमंत्रण कार्ड के नाम से एपीके फाइल भेजते है। कई बार हैकर्स हमारे व्हाट्स ऐप को हैक करके भी हमारे कॉन्टैक्ट्स या गु्रप में को हमारे व्हाट्स ऐप नंबर से एपीके फाइल शादी के कार्ड या पीएम आवास योजना के नाम से या किसी अन्य नाम से भेज देते है। लोग परिचित के वॉट्सएप नंबर से आई एपीके फाइल को विश्वास करके ओपन कर लेते है। इसलिए हमें व्हाट्स ऐप अकाउंट को भी सुरक्षित रखना आवश्यक है। इसके लिए व्हाट्स ऐप अकाउंट की टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग्स को इनेबल रखना चाहिए।

फाइल को स्टाल करने के बाद फोन का पूरा कंट्रोल हैकर्स के पास चला जाता है एपीके फाइल को जाने अनजाने में ओपन करते ही यह हमारे डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल हो जाती है। जिससे हमारे डिवाइस का एक्सेस सायबर अपराधियों के पास चला जाता है। जिससे सायबर अपराधी हमारे फोन के मैसेजेस रीड कर लेते है जिसमें सेंसिटिव फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन जैसे ओटीपी, पीन आदि हैकर्स के पास चले जाते है। हमारे फोन का पूरा कंट्रोल सायबर अपराधी के पास चले जाने से वे हमारे खाते से अनाधिकृत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, या फंड ट्रांसफर करने में सक्षम हो जाते है।

अगर फोन में डाउनलोड हो जाए एपीके फाईल तो यह करें

पुलिस ने जानकारी दते हुए बताया कि यदि अनजान एपीके फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है तो तुरंत अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर देना चाहिए। तथा तुरंत आपके बैंक में पहुंचकर बैंक खाते को फ्रिज करवाना चाहिए। आपके फोन में एंटीवायरस या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया या कवच 2 ऐप इंस्टॉल कर हिडेन या हार्मफुल एपीके फाइल की पहचान कर तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए।

Next Post

नेहरू की समाधि शांतिवन जाकर दी प्रियंका ने श्रद्धांजलि

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 14 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर उनके समाधि स्थल ‘शांति वन’ जाकर उन्हें गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती वाड्रा ने खुद […]

You May Like