जबलपुर: पनागर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने युवक की हत्या करने के इरादे से चाकू से हमला कर दिया। हमले मेंं युवक बुरी तरह घायल हो गया और आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित बालक को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई अजय बहादुर सिंह ने बताया कि नीतेश उर्फ नित्तू यादव 21 वर्ष निवासी चंदनगर बिसैंदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात लगभग 10 बजे बलैहा तालाब के पास पुल के बाजू में 15 वर्षिय किशोर मिला और उससे पड़ाव के पास मिलने के लिये बोला, उसने जाने से मना किया तो 15 वर्षिय किशोर भाग गया था।
दूसरे दिन जब वह अपने 2 अन्य साथी अंकित बर्मन निवासी पनागर, प्रिंस बर्मन निवासी गढेरा पनागर के साथ कृषि उपज मंडी कपड़ा दुकान से कपड़े लेकर बस स्टेण्ड के पीछे दूध डेरी के पास आया तभी 15 वर्षिय किशोर ने हत्या करने की नीयत से उस पर चाकू से वार कर दिया और भाग गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित बालक को गिरफ्तार कर लिया है।