गोगावां- थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया कि समीप के ग्राम बिलखेड़ बुजुर्ग में मंगलवार शाम अकाक्षीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आई 17 वर्षीय कविता की मौके पर ही मौत हो गई थी वही एक 16वर्षीय युवक अंकित पिता अनिल को बिजली गिरने की धमक से घायल हो गया था जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है वही कविता का बुधवार को दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कीया उधर कविता के पिता ओमप्रकाश अनुसार बताया गया है कि कविता गोगावां की कन्या हायरसेकंडरी स्कूल में कक्षा 11वी आर्ट विषय से अध्यनरत होकर एक होनहार छात्रा थी जिसने 2023-24 में कक्षा 11वी की परीक्षा पास कर 12वी कक्षा में एडमिशन लिया था घर मे माता पिता व कविता का एक छोटा भाई भी है ।थाना प्रभारी दिनेशसिंह सोलंकी ने बताया कि शव का मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया है वही जिला अस्पताल में घायल अंकित का उपचार भी जारी है उधर मेडिकल आफिसर डॉ संजय वास्कले व आयुषी पाटीदार अनुसार आकाशिय बिजली की चपेट से ही कविता की मौत हुई है।
फोटो- गोगावां शासकीय अस्पताल में पीएम रुम के बाहर कविता के परिजनों का हुजूम खड़ा
2- इनसेट कविता की फोटो